Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सेना भर्ती के लिए 100 से ज्यादा युवाओं को बगैर जांच के दे दी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट

पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर में आयोजित सेना भर्ती में शामिल होने के लिए युवा दूर दराज़ से पहुंच रहे हैं, साथ ही उन्हें भर्ती में बिना कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाये आने की अनुमति नहीं है, जिसके लिए वे कोविड नियमों का पालन करते हुए रिपोर्ट दिखा रहे हैं, परन्तु स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा रिपोर्ट में ही फर्जीवड़ा किया जा रहा है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना भर्ती में आये 100 से अधिक युवकों से पैसे वसूलकर उनको कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दी गयी है, जैसे ही मामला प्रकाश में आया तो अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

बता दें, युवाओं को सौंपी गई नेगेटिव रिपोर्ट में नोडल अधिकारी की फर्जी मोहर के साथ ही फर्जी तरीके से हस्ताक्षर भी किए गए हैं, मामले में अस्पताल प्रशासन व नोडल अधिकारी द्वारा आरोपित लैब के कर्मचारी के ख़िलाफ़ कोतवाली कोटद्वार में रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।

रामनगर पीपीपी मोड़ पर गए संयुक्त चिकित्सालय के लैब में कार्यरत दो कर्मचारियों द्वारा यहां कोरोना की जांच कराने आए 100 से अधिक युवकों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट बिना जांच किए ही सौंप दी गई, रिपोर्ट में नोडल अधिकारी की मुहर और हस्ताक्षर दोनों नकली पाए गए हैं।साथ ही कर्मचारियों द्वारा प्रमाणपत्र देने के मामले में इन युवकों से 500 से 1000 रुपए भी लिए गए हैं, फिलहाल एसडीएम कोटद्वार ने नोडल अधिकारी डॉ. प्रशांत कौशिक को मामले की जांच कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Comments