उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार-कालागढ़-रामनगर वन मोटर मार्ग पर जीएमओयू की बसों का आज यानी शुक्रवार को प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने हरी झंडी देकर रवाना किया गया। जीएमओयू की बसों के संचालन से कालागढ़ के स्थानीय नागरिकों के चेहरों पर खुशी नजर आई।
बता दें कि जीएमओयू की ओर से इस मार्ग पर तीन बस सेवाओं का संचालन प्रतिदिन किया जाएगा। कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) प्रशासन की ओर से दो वर्षों से बसों के संचालन की अनुमति नहीं दी जा रही थी। क्षेत्रीय विधायक और वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत के अथक प्रयास से एक बार फिर से उक्त मार्ग को जीएमओयू के बसों के संचालन के लिए खोल दिया गया है।
कोटद्वार-कालागढ़-रामनगर वन मार्ग को खोले जाने को लेकर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि अब कालागढ़ एवं रामनगर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, उक्त वन मार्ग के खुल जाने से रामनगर की दूरी कई किलोमीटर कम हो जायेगी, तथा रामनगर तक का किराया भी कम हो जायेगा।