सुधांशु थपलियाल
कहते हैं ईमानदार व्यक्ति कहीं भी हो वह अपनी ईमानदारी का परिचय दे ही देता है और आज ये बात सच साबित हो चुकी हैँ ज़ब एक डंबर ड्राइवर को करीब 12 बजे लाल पुल के समीप एक मोबइल फ़ोन दिखा तो उस व्यक्ति ने फ़ोन को खुद के पास ना रखकर उसे लौटाने का फैसला किया...
बता दें, यह व्यक्ति आमसोड़ निवासी पूरन सिंह है जिन्हें दोपहर 12 बजे करीब लाल पुल के पास एक मोबाइल फ़ोन सड़क किनारे पड़ा मिला जिसको उन्होंने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए फ़ोन को मालिक तक पहुंचा दिया। उक्त फ़ोन आर्मी युवक गौरव का पाया गया है जो की कोटद्वार से पोखड़ा अपने भाई की शादी मे जा रहा था और रास्ते मे युवक का फोन गिर गया था। फ़ोन मालिक गौरव ने आमसोड़ निवासी पूरन सिंह का आभार व्यक्त किया।
इससे साबित होता है की आधुनिक युग में कहीं न कहीं ईमानदारी अब भी जिंदा है।