Uttarnari header

uttarnari

स्व० नीरज चौहान मेमोरियल दो दिवसीय गाँव वाईज वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न

उत्तर नारी डेस्क 

कैम्पटी : देहरादून जनपद के विकासखंड कालसी के अंतर्गत ग्राम लखवाड़ में स्वर्गीय नीरज चौहान मेमोरियल वॉलीबॉल गाँव वाईज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें दो दिवसीय वॉलीवाल की इस प्रतियोगिता में सर्वप्रथम स्व० नीरज चौहान की स्मृति में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पुष्पांजलि अर्पित करते समय ग्रामीणों एवं परिवार जनों की अनेक महिलाओं एवं पुरुषों के साथ ही खिलाड़ियों की आँखे भी नम हुई। इस दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अनेक टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम स्थान ग्राम लखवाड़, द्वितीय स्थान ग्राम बान्सू व तृतीय स्थान ग्राम लकस्यार की टीम ने प्राप्त किया। इसके साथ साथ व्यक्तिगत पुरुस्कार में सर्वश्रेष्ठ ब्लॉकर अभी ग्राम लखवाड, नवीन बान्सू, सर्वश्रेष्ठ सेटर प्रवीण ग्राम लखवाड़, सर्वश्रेष्ठ लिवरी गौरव ग्राम लखवाड़, सर्वश्रेष्ठ अटेकर  राजा ग्राम लखवाड़ ने प्राप्त किया। 

तरुण संघ लखवाड़  समिति के जितेन्द्र चौहान व जूलियन अग्रवाल ने बताया कि स्व० नीरज चौहान को खेल से बहुत प्रेम था, जिसमें उन्हें खेल समिति का भी अध्यक्ष बनाया गया था। साथ ही खेलप्रेमी के साथ साथ एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता भी थे जिनकी स्मृति में खत लखवाड़ द्वारा दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। व प्रतिवर्ष इनकी स्मृति में खेल का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर पुनीत चौहान, विजयपाल चौहान, मनोज चौहान, अरविंद चौहान, विपिन, गौरव, प्रवीण, चंद्र सिंह,भरत सिंह, जसवीर सिंह, प्रताप सिंह, आदि के साथ साथ अनेक लोगों ने इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में  महत्वपूर्ण  भूमिका निभाई। साथ ही मंच संचालन राजेश चौहान व पुनीत चौहान द्वारा किया गया।

Comments