Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी ने इस तरह किया भव्य स्वागत

उत्तर नारी डेस्क 

दिल्ली प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज अपने एक निजी दौरे के दौरान देवभूमि पहुंचे जहां कुमाऊं के प्रवेश द्वार काशीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस दौरान आप नेता दीपक बाली के नेतृत्व में जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं के हुजूम को देख उप मुख्यमंत्री सिसोदिया खूब गदगद हुए जहां उत्तराखंड बॉर्डर से उनको रैली की शक्ल में काशीपुर शहर में दाखिल कराया वहीं इस दौरान उन्होंने रामनगर रोड स्थित आप कार्यालय का उद्घाटन का करते हुए कुमाऊं की राजनीति को गरमा दिया है।

एमपी चोक पर आप नेता दीपक बाली संग उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने श्री महाराणा प्रताप और श्री गोविंद वल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि यह उनका राजनीतिज्ञ दौरा नहीं वह कुमाऊं के कैजी धाम मंदिर में दर्शन को आए है लेकिन कार्यकर्ताओं और जनता का उत्साह बताता है कि उत्तराखंड की जनता दिल्ली प्रदेश की तर्ज पर इस प्रदेश को देखना चाहती है। हम जनता की भावनाओ की कद्र करते हुए प्रदेश में मजबूती से चुनाव लडेंगे और सरकार बनाएंगे।

बीते दो दिन पूर्व उनके दिल्ली स्थित निवास पर हुए हमले के बावट मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह उपद्रवियों की गन्दी सोच का क्रियाकलाप है आम आदमी पार्टी ऐसे हमलों से डरने वाली नहीं। इस दौरान उन्होंने आप नेता दीपक बाली की पीठ थपथपाते हुए कहा कि कुछ ही समय में जिस तरह से उन्होंने आप का कुनबा बढ़ाया है निसंदेह यह परिवर्तन लाएगा।

Comments