उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर : राजस्व विभाग को अवैध खनन की झूठी शिकायतों पर तहसीलदार किच्छा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। अवैध खनन के खिलाफ तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी के लगातार कड़ी कार्यवाही से खनन माफिया व उनके संरक्षक बौखलाए हुए हैं। जिससे वह राजस्व विभाग को अवैध खनन की झूठी शिकायतें कर परेशान कर रहे हैं। राजस्व विभाग की छापामार टीम के मौके पर पहुंचने पर शिकायत झूठी मिलती है तथा शिकायतकर्ता द्वारा अपना मोबाईल बन्द कर लिया जाता है।
तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने कहा कि पिछले कई दिनों से उनके मोबाइल कुछ लोग अवैध खनन होने की शिकायत कर रहे थे। राजस्वकर्मी सक्रियता के साथ जब मौके पर पहुंचे तो शिकायत झूठी मिली तथा शिकायतकर्ता का मोबाइल बन्द मिला। राजस्व विभाग की जांच में कई बार शिकायतकर्ता के स्वयं अवैध खनन के कार्य में लिप्त होना सामने आया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को चिह्नित करने का कार्य किया जा रहा है। उसके बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। शांतिपुरी के जवाहर नगर में खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया। तहसीलदार की छापेमारी से अवैध खननकारियों में हड़कंप मच गया। तहसीलदार ने ग्राम जवाहर में अवैध रूप से किया जा रहा 352 घनमीटर मिट्टी का अवैध भंडारण पकड़ा। तहसीलदार किच्छा ने कहा आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।