Uttarnari header

uttarnari

किच्छा के पांच गांवों में कल बांटे जायेंगे स्वामित्व कार्ड

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा : ग्राम आनंदपुर, इंदरपुर, पंड्री, जवाहर नगर और महाराजपुर में कल स्वामित्व के कार्ड बांटे जायेंगे। आबादी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उनकी भूमि का मालिकाना हक देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वामित्व योजना चलाई गई है। जिसमें 26 गांव के 6510 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है। प्रशासन द्वारा 3696 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे जा चुके हैं। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने कहा शुक्रवार को ग्राम आनंदपुर में 65, पंड्री में 76, जवाहर नगर में 25, इंदरपुर में 76 और महाराजपुर में 191 लाभार्थियों को स्वामित्व प्रमाणपत्र बांटे जायेंगे। उन्होंने कहा आगामी 30 दिसंबर को ग्राम आंनदपुर में शिविर लगाकर वहां की 25 आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।

Comments