Uttarnari header

uttarnari

चारधाम एवं सर्वऋतु परियोजना की कार्य प्रगति को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

टिहरी संवाददाता विरेन्द्र वर्मा

टिहरी : चारधाम एवं सर्वऋतु परियोजना के तहत परिसम्पतियों की यूटिलिटी शिफ्टिंग की कार्य प्रगत्ति को लेकर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में ई ई विद्युत, खंडविकास अधिकारी कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व थौलधार की देरी से उपस्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए एडीएम को स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए है।  जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चार धाम एवं ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों को 15 दिन के भीतर निस्तारित करते हुए कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए है। 

चारधाम एवं सर्व ऋतु परियोजना के तहत परिसंपत्तियों की शिफ्टिंग/ पुनर्निर्माण को  लेकर विकासखंड स्तर पर कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित उप जिलाधिकारियों को परियोजना में यूटिलिटी शिफ्टिंग के अवशेष कार्य व शिफ्टिंग के उपरांत परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण में विकास खंडों को उपलब्ध कराई गई धनराशि से पूर्ण एवं अवशेष कार्यो की फोटोग्राफ्स सहित विस्तृत रिपोर्ट 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी संबंधित उप जिलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना संभावित संवेदनशील स्थलों, अधिग्रहण किये गए भवनों जिनको तोड़ा जाना बाकी है इत्यादि सम्बन्धी रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। 

तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रान्तर्गत राजमार्ग पर चल रहे निर्माणाधीन कार्यो में समस्याओं के संबंध में एडीएम शिवचरण द्विवेदी को एक सप्ताह के भीतर नरेंद्रनगर में बैठक कर समस्याओं का निस्तारण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। बैठक में डीएफओ कोको रोसे, आकांशा वर्मा, एसडीएम एफआर चौहान, एसडीएम युक्त मिश्र, ईई विद्युत राजेश कुमार, ईई जलसंस्थान सतीश नौटियाल के अलावा बीआरओ व एनएच-58 के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Comments