Uttarnari header

uttarnari

रुद्रपुर : जिले भर के पूर्ति निरीक्षकों का कार्य बहिष्कार

उत्तर नारी डेस्क 

ऊधमसिंहनगर जिले के सप्लाई सेक्टरों में जिला मुख्यालय रुद्रपुर में धरना प्रदर्शन करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी पूर्ति निरीक्षकों ने पूर्ति अधिकारी श्यामलाल आर्य पर गंभीर आरोप भी लगाए और उनके खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर में ही जमकर नारेबाजी भी की। 

धरना प्रदर्शन कर रहे सभी कर्मचारियों का कहना था कि जिला पूर्ति अधिकारी श्यामलाल आर्य द्वारा दुकानों में बैठने वाले खाद्यान्न का मनमाने ढंग से आवंटन किया जाता है। इसकी सूचना पूर्ति निरीक्षकों को नहीं दी जाती लेकिन जब सूचना का अधिकार मांगा जाता है तो उसमें पूर्ति निरीक्षकों को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। जिससे पूर्ति निरीक्षक को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसके साथ ही कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को अपने कार्यालयों की चाबी देकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। 

उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वह कार्य बहिष्कार करेंगे। उनकी मांग है कि जिला पूर्ति अधिकारी श्यामलाल आर्य को जिले से हटाया जाए कहा कि जब तक जिला पूर्ति अधिकारी को उनके पद से नहीं हटाया जाएगा तब तक वह कार्य बहिष्कार करते रहेंगे।

Comments