Uttarnari header

uttarnari

दिव्यांगों के प्रति सामाजिक सोच बदलने और उनके जीवन के तौर-तरीकों को बेहतर बनाने कि योजना : मुख्यमंत्री

उत्तर नारी डेस्क 

3 दिसंबर 2020 यह दिन अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन का मकसद होता है, दिव्यागों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना इसी कड़ी में इस साल सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को 4 % आरक्षण दिया जा रहा है।  

साथ ही सुविधा के लिए तमाम सरकारी भवनों में रैम्प, अलग पार्किंग आदि व्यवस्थाएं भी की गई हैं। आज 'अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस' के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा फेसबुक पर एक पोस्ट साझा कर कहा की - आइये, हम सभी दिव्यांगों का सम्मान करने और उन्हें उनकी प्रतिभा को उचित स्थान दिलवाने का संकल्प लें। 

हर साल अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों के उत्थान, उनके स्वास्थ्य व सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते अधिकांश जगहों पर ऑनलाइन कार्यक्रम किए जा रहे हैं। 

संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट www.un.org के मुताबिक इस साल दिव्यांग दिवस की थीम है - ''बेहतर पुनर्निमाण: कोविड-19 के बाद की दुनिया में विकलांग व्यक्तियों के लिए समावेशी, सुलभ और अनुकूल माहौल हो।' 

बता दें, दिव्यांगों के प्रति सामाजिक सोच बदलने, उनके जीवन के तौर-तरीकों को बेहतर बनाने व उनके कल्याण की योजनाओं को लागू करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और दिव्यांगजनों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील भी। 

Comments