Uttarnari header

uttarnari

सुर सम्राट नरेंद्र सिंह नेगी के नये गीत ने आते ही मचा दी धूम, आप भी देखिए

उत्तर नारी डेस्क 

लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने एक और नये गीत से उत्तराखण्ड वासियों के मन को जीत लिया है। जी हाँ, नरेंद्र सिंह नेगी जी का क्वी त बात होली नया गीत यूट्यूब पर रिलीज़ हों चुका है, जो की अब पूरे उत्तराखण्ड में बेहद पसंद किया जा रहा है और इस सुंदर चलचित्र को हर कोई अपना प्यार दे रहा है। 

आपको बता दें की इस गीत की रचना एवं धुन स्वयं तैयार नरेंद्र सिंह नेगी की है और इसे संगीत से विनोद चौहान ने सजाया है, तो वहीं वीडियो का निर्देशन नरेंद्र सिंह नेगी के सुपुत्र कविलाश नेगी ने किया है, साथ ही सैंडी गुसाईं ने कोरियोग्राफ किया है। बता दें, इस वीडियो में मुख्य भूमिका में राहुल भट्ट और आइशा बिष्ट नजर आ रही है, जिन्होंने काफी खूबसूरती से इस गीत में अपनी कला का प्रदर्शन किया है। फिल्मांकन का कार्य क्रिएटिव बुड़बक के हाथों में रहा। जैसे की आप सभी जानते है की नरेंद्र जी के हर गाने को बेहद प्यार मिलता है तो इस बार फ़िर से एक और बेहतरीन प्रस्तुति एक उत्तराखंड वासियों के सर चढ़ कर बोल रही है। 

आपको बताते चलें की गत वर्ष नेगी दा ने जख मेरी माया गीत रिलीज़ किया था और आज इस गीत की वर्षगांठ पर नया गीत रिलीज़ किया गया हैं। यह गीत हाल ही में 24 दिसंबर को नरेन्द्र सिंह नेगी के ऑफिसियल यू ट्यूब चेनल से विमोचित किया गया है और विमोचित होते ही महज कुछ घंटो में ही इस गीत को 256k व्यूज तथा 33k लाइकस मिल चुके है साथ ही यह सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों बार देखा जा चुका है प्रदेश की जनता उनके इस नये गीत में रम सा गई है और इस गीत को बेहद प्यार दे रही है वैसे तो नरेंद्र सिंह नेगी जी का हर गीत उत्तराखण्ड में चर्चित रहा है परन्तु अब नेगी जी का यह नया गीत भी काफी जादू बिखेरते नजर आ रहा है।

Comments