उत्तर नारी डेस्क
कैम्पटी - टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत नैनबाग में सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण सीआरसी संकुल केंद्र में 12 प्राथमिक विद्यालय प्रबंध समितियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें मास्टर ट्रेनर मक्खन लाल शाह ने प्राथमिक विद्यालय के अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को प्रशिक्षण देकर समझाया। इसके साथ साथ अभिभावकों के बिना छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल नहीं है शाह ने बताया कि गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ सदस्यों को बच्चों के लिए सामुदायिक सहभागिता ऑनलाइन शिक्षण विभाग की योजनाएं सामाजिक सपरीक्षा में सहयोग करना है। साथ ही बालिका शिक्षा,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का भी प्रचार प्रसार किया गया। इस मौके पर सीआरसी प्रवीण उनियाल, सुमेर सिंह कण्डारी, श्याम सिंह चौहान, महिताब अली,जसपाल सिंह तोमर, उषा शाह, प्रदीप पंवार, गुलाबू, रंजीता नेगी, अनीता, विनीता ,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।