Uttarnari header

uttarnari

टिहरी : शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी राईका पुजार गांव में विद्यालय शाखा इकाई का किया गठन

उत्तर नारी डेस्क 

टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत शहीद नागेंद्र दत्त सकलानी राजकीय इंटर कॉलेज पुजारगाँव, सकलाना में विद्यालय शाखा इकाई का गठन किया गया। जिसे जौनपुर ब्लॉक मंत्री मदन मोहन सेमवाल की उपस्थित में आज सम्पन्न किया गया।

पुरानी कार्यकारणी को भंग करते हुऐ नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष अनुप कुमार सक्सेना प्रवक्ता गणित, मंत्री वीरेंद्र रावत सहायक अध्यापक गणित, कोषाध्यक्ष मान सिंह लिंगवाल प्रवक्ता हिन्दी, सगठन मंत्री प्रेम लाल भट्ट, महिला उपाध्यक्ष कु०सोनिया प्रवक्ता संस्कृत, उपाध्यक्ष विनय कुमार धस्माना प्रवक्ता राजनीति विज्ञान,अन्य सभी को इस समिति में सदस्य चुना गया। 

सगठन के पूर्व अध्यक्ष  कमलेश सकलानी ने संगठन के महत्व को सविस्तार से उस पर अपने विचार रहे और पूर्व कार्यकारणी को भंग करते हुए नई कार्यकारणी के गठन की घोषणा की व कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। यह कायर्क्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश सेमवाल की निगरानी में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर अनेक अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।

Comments