Uttarnari header

uttarnari

टिहरी : स्पर्श गंगा दिवस,राजकीय इंटर कॉलेज कैम्पटी में चलाया गया स्वछता अभियान

टिहरी संवाददाता वीरेंद्र वर्मा  

स्पर्श गंगा दिवस के उपलक्ष्य में चलाया स्वच्छता अभियान

कैम्पटी/ टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कैम्पटी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्पर्श गंगा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम अधिकारी डॉ०सुनीता राणा के निर्देशन में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवियों द्वारा विद्यालय परिसर और गाँव के  जल स्रोतों की सफाई की गई। आपको बता दें कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राजकीय इंटर कॉलेज कैम्पटी में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सुनीता राणा के निर्देशन में समय-समय पर जन जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं जिसमें छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है।

पढ़ाई के साथ-साथ छात्र छात्राओं को जन जागरूकता के माध्यम से अनेक जानकारियां भी दी जाती है। इस मौके पर कु० उपासना, कु०प्रिया, कु० शालू , कु० निकिता, कु०निधि आदि के साथ साथ अनेक स्वयंसेवी मौजूद रहे।

Comments