Uttarnari header

uttarnari

उधम सिंह नगर : 8 दिसम्बर को किच्छा सम्पूर्ण बाज़ार रहेगा बंद, जानिए पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क 

उधम सिंह नगर : प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल नगर ईकाई ने केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में देश भर के किसानों को समर्थन देते हुए आगामी 8 दिसम्बर को किच्छा सम्पूर्ण बाजार बन्द रखने का निर्णय लिया है। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल नगर कोषाध्यक्ष राजकुमार बजाज ने कहा है कि तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आहूत भारत बन्द को समर्थन देते हुए मुख्य मार्केट सहित संपूर्ण बाजार आगामी 8 दिसंबर को पूरी तरह बंद रहेगा। उन्होने कहा कि बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार ने अन्नदाता को सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया है और तीनों कृषि कानूनों की आड़ में अन्नदाता की फसल के बंदरबाट की पूरी तैयारी कर ली है। देश हित और किसान हित में तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाना चाहिए।

Comments