Uttarnari header

उत्तराखण्ड : एसएसपी सुनील कुमार मीणा कोरोना संक्रमित, अस्पताल में हुए भर्ती

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। नैनीताल जिले में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। कई पुलिस अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। तो वहीं, नैनीताल के एसएसपी सुनील कुमार मीणा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनको हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर डॉक्टर उनके स्वास्थ्य के ऊपर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।

आपको बता दें कि एसएसपी मीणा का स्वास्थ्य काफी दिन से खराब होने के बाद उन्होंने बिना देरी के अपना कोविड टेस्ट कराया जो कि पॉजिटिव निकला। जिसके बाद उनको हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Comments