Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखंड : बीते 24 घंटों में 7 संक्रमितों की मौत, 473 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

उत्तर नारी डेस्क 

स्वास्थ्य विभाग कि ओर से जारी हेल्थ बुल्लेटिन के अनुसार, मंगलवार को उत्तराखंड में 7 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा तो वहीं 473 नए संक्रमितों कि पुष्टि हुई हैं। वहीं कल 538 संक्रमितों को डिस्चार्ज भी किया गया। 

बता दें, अब तक 1238 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि 68365 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं एक सप्ताह बाद ऐसा हुआ है कि एक दिन में मिले संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या रही है। 

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून में 164, पिथौरागढ़ में 51, चमोली में 43, हरिद्वार में 40, अल्मोड़ा में 32, पौड़ी में 26, टिहरी में 25, ऊधमसिंह में 24, नैनीताल में 24, उत्तरकाशी में 16, बागेश्वर में 14, चंपावत में 10, रुद्रप्रयाग में 4 संक्रमितों कि पुष्टि हुई हैं। 


धर्मनगरी में वैक्सीन को लेकर बांटे गए भ्रामक पर्चे

धर्मनगरी में वैक्सीन विरोधी पर्चे बंटवाने का मामला सामने आया है। जिससे रानीपुर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में सोमवार देर रात अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न बीमारियों की वैक्सीन को लेकर भ्रामक प्रचार कर आम जनता में भय बनाने और भड़काने का प्रयास कर रहे व्यक्तियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। 

रानीपुर कोतवाली निरीक्षक योगेश देव ने बताया कि ‘वैक्सीन विरोध क्यों’ के नाम से पर्चे छपवाकर कई जगह बंटवाए गए हैं। रंगीन पर्चे में विभिन्न बीमारियों के लिए जीवनदान साबित होने वाली वैक्सीन के बारे में गलत तथ्य और भ्रामक जानकारियां दी गई हैं। पर्चे में वैक्सीन से मिलने वाली इम्युनिटी को अप्राकृतिक बताने का अवैज्ञानिक और गलत दावा किया गया है।

कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि पर्चों को लोगाें के घरों और कार्यालयों तक पहुंचाया गया है। पर्चे कहां छपे और किसने छापे हैं, इसका उसमें कोई जिक्र नहीं है। इसके अलावा पर्चे में कई और भी गलत जानकारियां हैं। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 336 व 505 में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में वैक्सीन को लेकर भ्रामक प्रचार फैलाकर मानव जीवन के लिए संकट उत्पन्न करने की धाराएं लगाई गई हैं। 

Comments