Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : एयर एंबुलैंस सुविधा का लाभ शुरू, 55 वर्षीय कोविड पॉजिटिव मरीज को एयरलिफ्ट कर एम्स लाया गया

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 11 अगस्त-2020 को एम्स ऋषिकेश के हेलीपेड का उद्घाटन किया जिसका लाभ सुदूरवर्ती क्षेत्रों के मरीजों को सीधा लाभ मिलने लगा है। 

आपको बता दें, राज्य के सीमांत क्षेत्रों से पिछले 3 दिनों के भीतर ही आपात स्थिति के 4 मरीज उपचार के लिए एम्स अस्पताल पहुंच चुके हैं। जबकि इससे पूर्व भी एक मरीज को इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल लाया गया था। बता दें, अब तक कितने लोगों को एयर लिफ्ट कर उपचार हेतु ऋषिकेश एम्स लाया गया। 

कल यानी बुधवार को दोपहर करीब एक बजे एयर एंबुलेंस के माध्यम से जनपद चमोली के लंगासू क्षेत्र से ब्लडप्रेशर, डायबिटीज और अन्य बीमारियों से ग्रसित 55 वर्षीय एक कोविड पॉजिटिव मरीज को एयरलिफ्ट कर एम्स लाया गया। जबकि दो दिन पूर्व भी राज्य के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी, उनकी पत्नी रजनी भंडारी को भी हेली एंबुलेंस सेवा के माध्यम से दूरस्थ चमोली गढ़वाल से इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स लाया गया था।

दो महीने पहले पौड़ी जिला मुख्यालय से एक चिकित्सक जो  कि स्ट्रोक की वजह से गंभीर स्थिति में थे उन्हें हेली एंबुलेंस से एम्स लाया गया था।

Comments