Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : बिफरे मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने अधिकारियों को बैठक से लौटाया वापस

उत्तर नारी डेस्क 

सोमवार को विधानसभा कार्यालय कक्ष में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत कि अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग एवं पी०एम०जी०एस०वाई०के अंतर्गत निर्माणाधीन एवं पुरानी सड़कों के मरम्मत एवं डामरीकरण की धीमी प्रगति के संदर्भ में समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान लोनिवि के अधिकारियों से देघाट-समैया-जगतपुरी-बूंगीधार मोटर मार्ग, बूंगीधार-बीरू की धुनी-नागचुलाखाल मोटर मार्ग, उफरैंखाल-सराईखेत मोटर मार्ग एवं चैखाल-उफरैंखाल मोटर मार्गों के मरम्मत एवं डामरीकरण की प्रगति रिपोर्ट मांगी गई। बता दें, बैठक में विभागीय सचिव आर.के. सुधांशु भी मौजूद थे। बैठक में पी०एम०जी०एस०वाई०के अंतर्गत आने वाले पुलों एवं मोटर मार्गों की भी समीक्षा की गई। 



जिनमें ईडा-नौगांव मोटर मार्ग सौंठी बैंड तक मिलाने एवं थलीसैण-जखोला मोटर मार्ग पर आ रहे राजकीय महाविद्यालय थलीसैण के खेल मैदान की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिये गए। इसके अलावा उन्होंने चाकीसैण-जाख मोटर मार्ग को पी०एम०जी०एस०वाई० से लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। वहीं माजरामहादेव -नौडीसैण मोटर मार्ग, समैया-बसोला मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सौन्दर-ऐंठी मोटर मार्ग पर पुल के डीपीआर बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गए। 

बता दें, बैठक में प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिओम शर्मा, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग पौड़ी अयाज़ अहमद, मुख्य अभियंता पी०एम०जी०एस०वाई० के.पी. उप्रेती, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग पौड़ी राजेश चंद्र शर्मा, अधिशासी अभियंता पाबौं दिनेश मोहन गुप्ता, अधिशासी अभियंता श्रीनगर प्रत्यूष कुमार, अधिशासी अभियंता बैजरों आदर्श गोपाल सिंह, अधिशासी अभियंता पी०एम०जी०एस०वाई० महेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी श्रीनगर मुकेश सकलानी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Comments