उत्तर नारी डेस्क
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। नैनीताल हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि नैनीताल, मसूरी और देहरादून में क्रिसमस और 31 दिसंबर को होने वाली पार्टियों को रोकने के लिए सरकार ने क्या इंतजाम किए हैं। सरकार ने देहरादून, मसूरी, नैनीताल में 25 दिसम्बर ओर 31 दिसम्बर को नाईट कर्फ्यू लगाने की बात कही है। नैनीताल में क्रिसमस और 31 दिसंबर की शाम 8 बजे से अगली सुबह 10 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाए जाने की बात कही है।
आपको बता दें, हाईकोर्ट ने सरकार से कहा कि अगली सुनवाई से पहले कुंभ मेले को लेकर नई एसओपी जारी कर दी जाए। मामले में अगली सुनवाई 30 दिसंबर को होगी।