Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखंड : सेवायोजन विभाग ने सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आयोजित किया एक दिवसीय परामर्श सत्र

उत्तर नारी डेस्क 

गढ़वाल रेजिमेंटल सेंटर आगामी 20 दिसंबर के बाद से भर्ती रैली का आयोजन करने जा रहा हैं। बता दें, सेवायोजन विभाग ने विकासखण्ड पाबौ में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक दिवसीय परामर्श सत्र आयोजित किया।

इस मौके पर सेवायोजन अधिकारी द्वारा उपस्थित युवाओं को शारीरिक मानदंड, शारीरिक परीक्षा एवं भर्ती हेतु आवश्यक अभिलेख के संबंध में पूर्ण जानकारी दी गई। अद्यतन विज्ञापित वायु सेना भर्ती के संबंध में भी उपस्थित युवाओं को जानकारी दी गई। 

मार्गदर्शन सत्र में विशेष रूप से आमंत्रित कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी कर्नल जयंत घोष और एमजीएन फेलो विनीत चकवाल ने उपस्थित युवाओं का मार्गदर्शन किया। कर्नल घोष ने युवाओं को भर्ती के संबंध में किसी भी प्रलोभन से बचने की सलाह दी। भर्ती रैली में भाग लेने से पूर्व युवाओं को भर्ती के मानकों के संबंध में विस्तार से अवगत कराते हुए शारीरिक परीक्षा हेतु तैयारी आवश्यक मानदंड लिखित परीक्षा एवं निर्गत गाइडलाइन के संबंध में अवगत कराया। 

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बी पी जुयाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 39 युवाओं ने प्रतिभाग किया जिनमें अमन सिंह, अभिषेक चैहान, विकास चौहान आदि मौजूद थे। 10 दिसंबर 2020 को इसी प्रकार काउंसलिंग सत्र का आयोजन विकासखंड थलीसैण में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।

Comments