Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, पहले हेल्थ वर्कर्स को लगेगा टीका

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा अस्सी हज़ार के पार पहुंच गया है। हर दिन नए मामले प्रदेश वासियों के मन में दहशत पैदा कर देते है। 

कोरोना से बचाव हेतु कई नियम बनाए गए जिनका पूर्णतः पालन भी किया गया लेकिन संक्रमितों का ग्राफ खत्म नहीं हुआ लेकिन अब जिस घड़ी का इंतज़ार हर कोई कर रहा था यानी कोरोना वैक्सीन, जल्द ही हम तक पहुंचने वाली है। 

वहीं उत्तराखण्ड में कोरोना वैक्सीन, पहले चरण में करीब 20-24 लाख (20 प्रतिशत) लोगों को दी जाएगी। 

जिसमें से उत्तराखंड के सरकारी और निजी क्षेत्र के 93 हजार से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोरोना वैक्सीन लगेगी जो की मुफ्त होगी। 

कोरोना के कारण जहाँ एक ओर पूरे देश में उथल पुथल मची हुई थी। वहीं अब यह एक राहत की ख़बर है। नए साल की शुरुआत में कोरोना से बचाव की वैक्सीन आने की उम्मीद है। लिहाजा, सरकार भी इस दिशा में तेजी से प्रयासों में लग चुकी है। इसके लिए वैक्सीनेशन बूथ, वैक्सीन की कोल्ड चेन के लिए सभी संभव कार्य किए जा रहे है। 

Comments