उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखंड पुलिस विभाग में जल्द ही नए पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। अगर आप भी पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो अपनी तैयारियां शुरू कर दें।
जी हाँ, भर्ती का ऐलान हो गया है और सिविल पुलिस में इस वक्त 1300 पद खाली हैं। जिनमें ट्रैफिक, सिविल, इंटेलिजेंस, सशस्त्र बल, अग्निशमन और पीएसी आदि के पद शामिल हैं। यह सभी पद कुंभ मेले से पहले भर लिए जायँगे। उत्तराखंड पुलिस विभाग फिलहाल इसे लेकर प्रस्ताव तैयार कर रहा है। जिसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इन खाली पड़े पदों को लेकर समितियों के अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही सभी अधिकारियों को प्रमोशन में आ रही सभी अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर, प्रमोशन आदि के लिए छह समितियां गठित हुई थीं, लेकिन अब नए महानिदेशक ने इनकी संख्या बढ़ाकर नौ कर दी है। जनवरी तक लंबित पदोन्नतियों को निस्तारित कर दिया जाएगा। इसी बैठक में उन्होंने कहा कि फरवरी में कांस्टेबल के करीब 15 सौ पदों पर भर्ती भी शुरू कर दी जाएगी।