उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपदों में बीते शुक्रवार कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है।
उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपदों में बीते शुक्रवार कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है।
बता दें, की वैक्सीन टीकाकरण का पूर्वाभ्यास 11 जनपदों के 10-10 स्थानों पर तथा देहरादून और पौड़ी गढ़वाल में 11-11 स्थानों पर यानी कुल 132 चिकित्सा इकाइयों पर किया गया है।
इस संबंध में मिशन निदेशक एनएचएम व राज्य नोडल अधिकारी श्रीमती सोनिका ने बताया कि राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम से हर परिस्थिति पर निगरानी रखी गई। साथ ही टीकाकरण पूर्ण होने तक 2720 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीन लगने के 30 मिनट बाद तक लाभार्थी को ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया। वैक्सीनेशन के इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्यकर्मियों का योगदान सराहनीय रहा।
तो वहीं मुख्यमंत्री रावत ने कहा की कोरोना की वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन 11 जनवरी को सभी 68 केंद्रों पर और 1020 लोगों पर होगा। इसके तत्काल बाद वैक्सीन आ जाएगी। लोगो को वैक्सीन लगाने से डरना नहीं चाहिए कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित है। टीकाकरण हेतु निर्धारित प्रक्रिया का अवश्य अनुपालन करें।
साथ ही सभी से विनम्र अनुरोध किया कि टीकाकरण से संबंधित इस अति महत्वपूर्ण जानकारी को हम अधिक से अधिक आम जन तक साझा करने का कष्ट करें।
वहीं कोटद्वार में भी कोविड वैक्सीनेशन के ड्राई रन के तहत दुगड्डा ब्लॉक के अन्तर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्र लालपानी एवं बेस चिकित्सालय कोटद्वार को चिन्हित किया गया था जहां दोनों वैक्सीनेशन केन्द्रों में नियमानुसार वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम एवं ऑब्जर्वेशन रूम बनाए गए थे और वैक्सीनेशन के पूर्वाभ्यास के दौरान एक केन्द्र पर 25 लोगों को चुना गया था।
वैक्सीनेशन प्रक्रिया पूरी होने पर लाभार्थी को केंद्र पर ही बनाए गए निगरानी कक्ष में आधा घंटा निगरानी में रखा गया। वैक्सीनेशन के दौरान सामाजिक दूरी, मास्क एवं अन्य सभी चीज़ो का एहतियात बरतते हुए ही ड्राई रन करवाया गया।