Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 1 वर्ष का हुआ ई-ऑफिस प्रणाली, मुख्‍यमंत्री रावत ने किया निस्तारण

उत्तर नारी डेस्क     

उत्तराखण्ड में ई-ऑफिस प्रणाली को लागू हुए आज एक वर्ष पूर्ण हो गया है। जो की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में 21 जनवरी 2020 से शुभारम्भ किया गया था। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी ई-ऑफिस प्रणाली से पत्रावलियों का निस्तारण प्रारम्भ कर दिया है। 

आपको बताते चलें की गुरूवार को एक वर्ष पूरा होने पर सचिवालय में स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा 4 पत्रावलियों का निस्तारण ई-ऑफिस के तहत किया गया है। एक वर्ष की अवधि में अब तक 4621 पत्रावलियों का निस्तारण इस प्रक्रिया से किया गया। जबकि अकेले गुरूवार का ही 26 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया है।

बता दें कि प्रदेश में कई स्तरों पर सरकारी फाइलों के निस्तारण में लेट-लतीफी और फाइलों को कतिपय कारणों से महीनों तक दबाए जाने की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री द्वारा सूबे में ई-ऑफिस प्रणाली से पत्रावलियों का निस्तारण एक वर्ष पूर्व प्रारम्भ कर दिया था।

Comments