उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार धीमी होती नहीं दिखाई दे रही है। पौड़ी जिले में रविवार को 20 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैं। जिसमें दुगड्डा ब्लॉक के 11 व द्वारीखाल ब्लॉक के 2 लोगों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार ग्रास्टनगंज कोटद्वार निवासी 31 वर्षीय पुरूष, पदमपुर कोटद्वार निवासी 39 वर्षीय पुरूष, 34 वर्षीय महिला, किशनपुरी कोटद्वार निवासी 22 वर्षीय युवती, पदमपुर कोटद्वार निवासी 31 वर्षीय महिला, 7 वर्षीय बालक, 35 वर्षीय पुरूष, 29 वर्षीय महिला, मनोहर नगर कोटद्वार निवासी 23 वर्षीय युवक, 18 वर्षीय युवक, कोटद्वार निवासी 23 वर्षीय युवक, द्वारीखाल ब्लॉक के सतपुली निवासी 14 वर्षीय बालक, पुलिस थाना सतपुली में कार्यरत 40 वर्षीय पुलिस कर्मी सहित श्रीनगर गढ़वाल निवासी 23 वर्षीय युवक, घसियामहादेव श्रीनगर निवासी 21 वर्षीय युवती, खिर्सू धारखोला निवासी 40 वर्षीय पुरूष, 75 वर्षीय वृद्ध, श्रीनगर निवासी 18 वर्षीय युवती, 15 वर्षीय बालक, पाबौ ब्लॉक निवासी 18 वर्षीय युवती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बता दें, पौड़ी जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 4835 हो चुकी है। बात दें, जिले में 188 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं। वर्तमान समय में 122 संक्रमित आइसोलेशन में भर्ती हैं, जिनमें से 14 बेस हॉस्पिटल श्रीकोट तथा 108 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 7 लोग हैं। जिनमें 3 सीसीसी कौड़िया कैम्प में, 4 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में है। जनपद में 104 एक्टिव पॉजिटिव रोगी होम आइसोलेशन में हैं, जिनमें पौड़ी ब्लॉक में 21, कोट, द्वारीखाल, पाबौ ब्लॉक में दो-दो, खिर्सू 21, दुगड्डा 23, यमकेश्वर, पोखड़ा, जयहरीखाल ब्लॉक में एक-एक, थलीसैंण 5, एकेश्वर 8, नैनीडांडा 4, बीरौंखाल ब्लॉक में 6 सहित सात अन्य जिलों के शामिल है। जबकिं 104 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।