Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 162 नए कोरोना के मामले, 4 की मौत

 उत्तर नारी डेस्क     

उत्तराखण्ड में गुरुवार को 162 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई हैं। वहीं, कल 4 संक्रमित मरीजों ने दम भी तोड़ दिया है। इन्हें मिलाकर अब तक  प्रदेश में 1626 संक्रमित मरीज म दम तोड़ा चुके है। वहीं, 283 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर 90547 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 1876 सक्रिय मरीजों को उपचार चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 95354 हो गई है। 

कितने मामले कहाँ से : 

देहरादून जिले में 67, नैनीताल में 54, हरिद्वार में 21, ऊधमसिंह नगर में 4, अल्मोड़ा में 4, पिथौरागढ़ में 3, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली जिले में 2-2, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चंपावत जिले में 1-1 संक्रमित मिला है। 

Comments