Uttarnari header

uttarnari

देहरादून में 165 पक्षी मृत मिले, बर्ड फ्लू को लेकर चिंता बढ़ी

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना का खतरा अभी कम हुआ नहीं की अब बर्ड फ्लू से होने वाले संक्रमण का डर सताने लगा है। इस बर्ड फ़्लू के खतरे को देखते हुए स्वस्थ्य विभाग ने सभी जिलो को एडवाइजरी जारी कर दी है। साथ ही संक्रमण की रोकथाम के लिए भी विभागों को अलर्ट कर दिया है, और सभी जिलो को निर्देश दिए गए है पर्याप्त मात्रा पर एंटी वाइरल ओषधि उपलब्ध कराई जाए।

बताते चलें, देहरादून में एक ही दिन में 165 पक्षियों के शव मिले है, जिनमें से पांच पक्षियों के सैंपल भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) बरेली भेज दिए गए हैं। बीते रविवार को देहरादून में 162 कौए, दो कबूतर और एक चील मृत पाए गए जिससे की विभाग अब और भी अलर्ट मोड में आ गया है। 

बता दें की वन विभाग को दून के बांबे बाग में बड़ी संख्या में कौओं की मौत की सूचना मिली है। इसके अलावा दून के गांधीग्राम में छह और बंगाली कोठी से एक कौआ मृत पाए जा चुका है। वहीं, ऋषिकेश में 31 कौए और दो कबूतर के मरने की सूचना मिली है तो  डोईवाला में भी दस कौए मृत पाए गए। साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों से भी जगह-जगह कौओं के मरने के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने बर्ड फ्लू की रोकथाम व नियंत्रण के लिए अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम तैयार रखने के भी निर्देश दिए है। 

Comments