Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना के मिले 209 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 94 हजार के पार

उत्तर नारी डेस्क 

राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को उत्तराखण्ड में 4 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया और 209 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। जिससे प्रदेश में कुल संक्रमितों का संख्या 94170 हो गई है। जबकि 2552 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। बता दें, प्रदेश में 1593 कोरोना मरीज दम तोड़ चुके है। वहीं, बुधवार को 289 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिला कर 88761 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

कितने मामले कहाँ से : 

देहरादून जिले में 97 कोरोना मरीज मिले हैं। नैनीताल में 45, हरिद्वार में 19, पिथौरागढ़ में 12, ऊधमसिंह नगर में 10, पौड़ी में 7, अल्मोड़ा में 6, टिहरी में 5, चमोली में 3, उत्तरकाशी में 2, अल्मोड़ा में 2, रुद्रप्रयाग जिले में 1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। 

वहीं, सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी का कहना है कि प्रदेश में पहले की तुलना में कोरोना संक्रमण काफी हद तक काबू में आया है। अब रोजाना कोरोना संक्रमित मामले कम हो रहे हैं, लेकिन लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने की   आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाए देते हैं तो इलाज में देरी न कर तत्काल अस्पताल में जाकर जांच कराएं। 

Comments