उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना के मामलों की गति में ठहराव के साथ ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आये मरीजों की मौत में भी कमी आई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की और से जारी रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को 6 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया तो वहीं 249 नए संक्रमितों कि पुष्टि हुई हैं। इन्हें मिलकर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 92842 हो गई है।
बता दें, गुरुवार को प्रदेश में 10549 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए। वहीं, 439 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। अब तक प्रदेश में 86737 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, प्रदेश में 1555 कोरोना मरीज दम तोड़ चुके है। वर्तमान में 3309 सक्रिय मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून जिले में 90, नैनीताल में 53, हरिद्वार में 28, ऊधमसिंहनगर में 19, पौड़ी में 15, पिथौरागढ़ में 13, अल्मोड़ा में 13, चमोली में 7, उत्तरकाशी में 5, बागेश्वर, चंपावत व रुद्रप्रयाग जिले में 2-2 संक्रमितों कि पुष्टि हुई हैं।