संवाददाता मोहम्मद यासीन
ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में 26 जनवरी के मौके पर जिले के जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने रुद्रपुर की पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर ध्वजारोहण किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने परेड की सलामी ली। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।
आपको बता दें कि रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक को बतौर मुख्य अतिथि पहुंचना था लेकिन कितनी कारणों के चलते उनका कार्यक्रम रद्द हो गया और जिले की जिला अधिकारी रंजना राजगुरु ने पुलिस लाइन में पहुंच कर ध्वजारोहण किया सभी को 26 जनवरी की शुभकामनाएं दी।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि हमें अपने संविधान को पढ़ने और समझने की जरूरत है। जो भी हमारे शहीदों ने हम से अपेक्षा की है उसको पूरा करने की जरूरत है उन्होंने इस दौरान सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो भी बलिदान दिया है वह भुलाया नहीं जा सकता।