Uttarnari header

uttarnari

कार 200 मीटर खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत

संवाददाता वीरेंद्र वर्मा 

टिहरी : टिहरी जनपद के ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 में  देवप्रयाग में सौड़ पानी पर एक कार 200 मीटर खाई में गिरी। हरियाणा नम्बर की ये कार पौडी से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी। कार में 5 लोग सवार थे  जिस में पांचों की मौत हो गयी, हादसा इतना भयंकर था कि 200 मीटर नीचे खाई में गिरी कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने रेसक्यू चलाकर किसी तरह शवों को खाई से बाहर निकाल पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्तपाल श्रीनगर भेजा है।

एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही कार संख्या एचआर 26सीएफ-0719 देवप्रयाग से करीब 20 किमी आगे साकनीधार-सौड़पानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में जा गिरी। पुलिस, एसडीआरएफ और तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और रेसक्यू चलाया। प्रथम दृष्टया कार का स्टीयरिंग लॉक होने से दुर्घटना हुई है। गहरी खाई होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आई। इस दौरान सभी पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया कि दुर्घटना में धीरज सिंह रावत (46) पुत्र राम दयाल निवासी अरकणी पौड़ी, संजीव भंडारी (42) पुत्र डीएस भंडारी निवासी बापूग्राम ऋषिकेश, वाहन चालक अजीत सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी तमसपुर, झज्जर हरियाणा, पवन भंडारी (62) पुत्र जीत सिंह निवासी गुडगाँव हरियाणा और योगेंद्र सिंह भंडारी (57) निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद यूपी के रूप में हुई है।

बताया कि वाहन चालक को छोड़कर सभी मृतक आपस में रिश्तेदार थे और वह अपने गांव अरकणि पौड़ी में किसी रिश्तेदार की मृत्यु पर शोक-सांत्वना देकर वापस गुडग़ांव लौट रहे थे। मृतक धीरज पीआरडी जवान था जो कुंभ ड्यूटी केलिए हरिद्वार जा रहा था।

Comments