Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस के 78 नए मामले, नहीं हुई एक भी मरीज की मौत

 उत्तर नारी डेस्क 

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के 78 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। वहीं एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 95986 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 1642 हो गई है। वहीं, गुरुवार को 116 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। जिससे ठीक होने वालों की संख्या 91713 हो गई है और 1289 मरीजों का अस्पताल में इलाज़ चल रहा हैं।

कितने मामले कहाँ से : 

देहरादून जिले में 35, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 21, पौड़ी में 2, रुदप्रयाग और उत्तरकाशी में 1-1 व ऊधमसिंह नगर में 5 संक्रमित मिले हैं। जबकि बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत, टिहरी और अल्मोड़ा जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है।

Comments