Uttarnari header

uttarnari

रौतू की बेली में आधार कैंप का आयोजन, अनेक ग्रामीणों ने लिया लाभ

संवाददाता वीरेंद्र वर्मा 

कैम्पटी : टिहरी जनपद के विकासखण्ड जौनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रौतू की बेली में क्षेत्र पंचायत रौतू की बेली नीतू देवी व ग्राम प्रधान भाग सिंह भण्डारी के अथक प्रयासों से आधार कार्ड कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें इस कैंप के दौरान ग्राम पंचायत के अन्तर्गत 90 लोगों ने नये आधार कार्ड बनवाने के साथ आधार कार्डों पर शुद्धिकरण भी करवाया। इस कैंप को लगने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिला क्योंकि आधार कार्ड को बनवाने वह शुद्धिकरण करवाने ब्लॉक मुख्यालय थत्‍यूड़, मसूरी व टिहरी जाना पड़ता था। जिससे लोगों ने क्षेत्र पंचायत सदसय व ग्राम प्रधान का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य नीतू देवी व ग्राम प्रधान भाग सिंह भंडारी ने बताया कि कई लोगों के आधार कार्ड ना होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसको लेकर ग्राम पंचायत में आधार कार्ड बनवाने हेतु कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक ग्रामीणों ने इस कैंप का लाभ लिया। इस मौके पर दीपेन्द्र रावत, आधार कार्ड टीम से लक्की, धीरज, अंबिका नौटियाल, रमेश रावत, विनोद भण्डारी,आजाद रावत, उपप्रधान कविता देवी, ममता देवी, कस्तूरी देवी आदि अनेक लोग लोग उपस्थित रहे।

Comments