Uttarnari header

uttarnari

अमिताभ बच्चन उत्तराखण्ड के पर्यटन को बढ़ावा देते आएंगे नज़र, करेंगे स्पेशल शो

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड पर्यटन के क्षेत्र में लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई बड़ी परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। अब प्रदेश के टूरिज्म सेक्टर का एक नया अध्याय शुरू होने वाला है। जल्द ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उत्तराखण्ड टूरिज्म को प्रमोट करते नजर आएंगे। कुछ दिन तो गुजारों गुजरात में’ की टैग लाइन की तर्ज पर महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन अब उत्तराखण्ड टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए एक रियलिटी शो होस्ट करेंगे। जिसका नाम होगा 'स्वर्ग में 100 दिन'। रिएलिटी शो को तमाम न्यूज और एंटरटेनमेंट चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में इसे लेकर फैसला लिया गया है।

उत्तराखण्ड के कैबिनेट मिनिस्टर और राज्य के प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अगुवाई में कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया है कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘कुछ दिन तो गुजारों गुजरात में’ की तर्ज पर एक प्रोग्राम बनाया जाएगा। इस शो का नाम ‘स्वर्ग में 100 दिन होगा।’ और इस शो को न्यूज, एंटरटेनमेंट चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। बता दें, उत्तराखण्ड पर बेस्ड इस शो को मेसर्स जम्पिंग टोमैटो मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी तैयार करेगी। राज्य सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट के लिए 12.81 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान किया जाएगा। 

Comments