Uttarnari header

uttarnari

अशोक कुमार IPS, DGP ने हरिद्वार भ्रमण के दौरान मेला नियंत्रण भवन में जन संवाद कार्यक्रम में लिया भाग

उत्तर नारी डेस्क  

कुम्भ मेला बेहद नजदीक है और इसकी तैयारिओं का जायज़ा भी लगातार लिया जा रहा है इसी कड़ी में अशोक कुमार ने फिर कुम्भ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर  हरिद्वार और ऋषिकेश कुम्भ मेले की तैयारियों जायजा लिया।

कुम्भ मेला बेहद नजदीक है और इसकी तैयारिओं का जायज़ा भी लगातार लिया जा रहा है इसी कड़ी में अशोक कुमार ने फिर कुम्भ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर  हरिद्वार और ऋषिकेश कुम्भ मेले की तैयारियों जायजा लिया साथ ही पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं आम जन के साथ संवाद किया। जन संवाद में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कुंभ मेले में यातायात व्यवस्था और स्थानीय निवासियों की सुविधाओं को लेकर अपने-अपने विचार रखे।

सर्वप्रथम गंगा सभा के महामंत्री  तन्मय वशिष्ठ द्वारा पुलिस महानिदेशक का स्वागत करते अपना सुझाव रखा गया कि अभी तक हरिद्वार के स्टेक होल्डर्स और स्थानीय लोगों में नोटिफिकेशन की तिथि को लेकर भृम की स्तिथि बनी हुई है, इस स्तिथि को स्पष्ट किया जाए और हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं के आने-जाने पर कोई रोक टोक ना लगाई जाए और इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना न करना पड़े। 

जिस पर डीजीपी अशोक कुमार ने सभी को आश्वाशन दिया कि कुम्भ मेले के दौरान सभी स्नान आयोजित कराए जाएंगे। कुम्भ का कोई भी स्नान प्रतिबंधित नही होगा लेकिन प्रतिबन्धों (कोरोना) सहित आयोजित होगा। कुंभ मेले में जो भी व्यवस्था बनाई जाए वह सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए बनाई जाएगी और उसका व्यापक और विस्तृत प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं अन्य माध्यमों से हरिद्वार सहित देश-प्रदेश के कोने कोने तक कराया जाएगा। 

तो वहीं गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा द्वारा भी तन्मय वशिष्ठ की बात को आगे बढ़ाते हुए सभी स्नानों को कुम्भ स्नान की तरह ही आयोजित किये जाने की बात कही।

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उठाए गए सभी उपयोगी बिंदुओं के बारे में विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श और मंथन करके सर्व हितकारी कुम्भ व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके अलावा आप सभी स्टेकहोल्डर्स से अपेक्षा रहेगी कि वे कुंभ व्यवस्थाओं के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं में भी पुलिस का सहयोग करें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि, सामान या व्यक्ति की जानकारी होने पर तत्काल कुम्भ पुलिस को सूचित करें। साथ ही साथ सभी से ये भी अपेक्षा रहेगी कि शाही स्नान पर्वों के अवसर पर आप लोग अपना-अपना हित पीछे रख कर शाही स्नान पर्व को पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सफल, सुरक्षित और सुखद बनाने में अपना अमूल्य योगदान करेंगे।

जन संवाद कार्यक्रम का आईजी कुम्भ श्री संजय गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक, कुम्भ ने DGP Sir के मार्गदर्शन में कुंभ मेले की उत्तम व्यवस्था बनाने और सकुशल, सुरक्षित कुम्भ कराने का आश्वासन दिया गया और जन संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिये सभी धन्यवाद दिया गया।

Comments