उत्तर नारी डेस्क
इसके साथ योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर हो रहे भ्रामक प्रचार पर कहा कि नई कोरोना वैक्सीन में ना तो सुअर की चर्बी है और ना ही इसको बनाने में गाय के खून का इस्तेमाल किया गया है। ना इस वैक्सीन से कोई नपुंसक होने वाला है और ना ही इससे किसी को कोई बड़ा खतरा होने वाला है। यह वैक्सीन ना किसी धर्म, जाति, कंपनी और ना किसी विशेष पार्टी की है यह सिर्फ एक वैज्ञानिक शोध है जिन लोगो की इम्युनिटी कम है उन्हें यह वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए और जो स्वस्थ है उन्हें प्रतीक्षा करनी चाहिए इसके लिए आपाधापी की कोई जरूरत नही है। पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे सभी का नंबर आएगा। पहले जरूरतमंदों को वैक्सीन दी जाएगी। वहीं विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि वैक्सीन के नाम पर कोई राजनीति नही होनी चाहिए। इसको लेकर कोई अपनी राजनीतिक रोटियां नहीं सेके।