Uttarnari header

uttarnari

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की इंदिरा हृदयेश को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी, बोलीं जरूरी लगा तो मानहानि का दावा करूंगी

उत्तर नारी डेस्क 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के लिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लग रहा है। जी हां अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बंशीधर भगत का कहना है की एक बुढ़िया से कौन संपर्क करेगा। उन्होंने यह टिप्पणी कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश के इस बयान पर कि जिसमें उन्होंने कहा की भाजपा के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। जहां नेता प्रतिपक्ष ने दो रोज पहले यह बयान दिया था कि भाजपा के नाराज कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। 

बता दें, आज मंगलवार को कुमाऊं में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एक नए रूप में नजर आए। उन्होंने एक कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर कह दिया कि नेता प्रतिपक्ष कह रही है कि भाजपा के पांच विधायक उनके संपर्क में हैं। मैं कहना चाहता हूं कि बुढ़िया से संपर्क में क्यों आएंगे विधायक।

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि इस तरह की बात करने वालों को अपने दिमाग का परीक्षण करा लेना चाहिए। उनके पिता का देश के आंदोलन में क्या योगदान है यह नेहरू जी की किताब में समझा जा सकता है। अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। अहम बात यह है कि भगत पहले भी यह कह चुके हैं कि बार बार मोदी के नाम पर वोट नहीं मिलने वाला। विधायकों को अपने दम पर काम के नाम पर वोट लेना होगा। भगत ने सरकारी नौकरियों के मामले में भी कांग्रेस के दिग्गज हरीश रावत पर भी इसी तरीके की टिप्पणी की।

Comments