Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : ब्रिटेन से लौटा 8 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित

 उत्तर नारी डेस्क 

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के मिलने के बाद से ही पूरी दुनिया में फिर कोरोना का डर दिखने लगा है। उत्तराखण्ड में भी बड़ी संख्या में लोग ब्रिटेन से लौटे हैं, जिनका सत्यापन कर कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। हाल ही में उत्तराखण्ड में ब्रिटेन से लौटे एक परिवार के 8 साल के बच्चे में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इस बच्चे में कोरोना का नया स्ट्रेन है या नहीं इसकी जांच के लिए सैंपल एनसीडीसी लैब दिल्ली भेजा जाएगा। स्वास्थ्य सचिव ने ब्रिटेन से लौटने वाले सभी नागरिकों की विशेष निगरानी और कोरोना जांच के आदेश जारी किए थे। वर्तमान में यह परिवार धर्मपुर देहरादून में रह रहा है। देहरादून की टीम ने इस बालक को होम आइसोलेशन पर रखा है। इस बालक में कोरोना का न्यू स्ट्रेन है या नहीं इसकी पुष्टि अभी होनी बाकी है। 

जानकारी के अनुसार मुनिकीरेती क्षेत्र में सीएमओ टिहरी के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने दो चेक पोस्ट पर विशेष रूप से ब्रिटेन से लौटने वाले नागरिकों की जांच के लिए व्यवस्था की गई है। मुनिकीरेती क्षेत्र में सीएमओ टिहरी के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने दो चेक पोस्ट पर विशेष रूप से ब्रिटेन से लौटने वाले नागरिकों की जांच के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बीते 27 दिसंबर को चौदह बीघा मुनिकीरेती निवासी एक दंपती और उनके 8 साल के बच्चे का कोरोना जांच लिए सैंपल भेजा गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि इन तीनों की रिपोर्ट आ गई है। इसमें दंपती की रिपोर्ट निगेटिव आई है और उनके पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

Comments