Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से बड़ी खबर : स्पाइस जेट से उत्तराखण्ड पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड वासियों  का कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो गया है। राज्य को वैक्सीन की पहली खेप मिल गई। वैक्सीन स्पाइस जेट की फ्लाइट से पुणे से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंया गया। उत्तराखण्ड को सिरम इंस्टीट्यूट से कोवीशिल्ड वैक्सीन की 01 लाख 13 हजार डोज डोज मिल गई हैं। पहली डोज लगने के 28 दिनों के भीतर दूसरी डोज लगेगी। वैक्सीन के हिसाब से पहले चरण में प्रदेश में 50 हजार हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन की 10 प्रतिशत डोज रिजर्व में रखी जाएगी। इसके साथ ही अन्य हेल्थ वर्कर के लिए केंद्र सरकार से वैक्सीन की डिमांड की जाएगी। 

राज्य नोडल अधिकारी व एनएचएम मिशन निदेशक सोनिक ने बताया कि टीकाकरण की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण में प्रदेश के 1.13 लाख वैक्सीन मिल रही है। टीकाकरण के लिए प्रदेश में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कोविड वैक्सीन सबसे पहले दून और हल्द्वानी में राज्य स्तर पर बनाए गए वॉक इन कूलर में आएगी। यहां से वैक्सीनेशन वैन से जिलों को वैक्सीन की डोज भेजी जाएगी। वॉक इन कूलर में वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा जाएगा। प्रदेश में 317 कोल्ड चेन प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं। 

 

Comments