Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : आर्मी के नाम पर चल रहे इस धंधे का एसटीएफ ने किया पर्दाफाश

 उत्तर नारी डेस्क  

स्पेशल टास्क फोर्स (STF) उत्तराखण्ड ने बुधवार देर रात चली छापेमारी कार्यवाही में तीन व्यक्तियों को आर्मी के फ़र्ज़ी कार्ड मामले में गिरफ्तार किया है। राजधानी देहरादून में आर्मी के फ़र्ज़ी कार्ड बनाने का यह नया मामला है। मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। एसटीएफ एससपी अजय सिंह ने बताया कि सूत्रों द्वारा गोपनीय सूचना मिली थी कि एक्स आर्मी पर्सनल के फ़र्ज़ी कार्ड का रैकेट चल रहा और इस पर 100 से ज्यादा लोग विदेश खासकर अफगानिस्तान आदि जगहों पर नौकरी के लिए गए है। स्पेशल टास्क फोर्स ने सैकड़ों फ़र्ज़ी कार्ड और सैन्य अधिकारियों की फ़र्ज़ी मोहरे आदि भी बरामद की।

आर्मी इंटेलिजेंस के साथ पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है। डीजीपी अशोक कुमार ने कमान संभालने के साथ और एसटीएफ की जिम्मेदारी एससपी अजय सिंह को सौंपी थी। साथ ही उनको लक्ष्य भी दिया, जिसमें वो अब तक पूरी तरह से सफल साबित हुए हैं। 

Comments