Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश से मांगी माफ़ी, देखें वीडियो

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कल मंगलवार को नैनीताल जिले के भीमताल में कार्यकर्ताओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम में अशोभनीय टिप्पणी करते हुए प्रतिपक्ष नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश का मजाक उड़ाया था। जिस पर नेता प्रतिपक्ष ने प्रतिक्रिया देते कहा ये नारी, मातृशक्ति का अपमान है और साथ ही पहाड़ की महिलाओं का अपमान है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि इस मामले का प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को संज्ञान लेना चाहिए और माफी मांगने को कहना चाहिए। जिसके बाद आज बुधवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सोशल मीडिया पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश को लेकर की गयी आपत्तिजनाक टिप्पणी के मामले में फेसबुक पर वीडियो साझा कर माफ़ी मांगी और कहा की उनको आहात करना नहीं था। उन्होंने कहा की नारियों का सम्मान करना उनका ही नहीं उनकी पार्टी का भी प्रथम कर्तव्य है। 
बता दें, इससे पहले आज दिन में बंशीधर भगत ने ट्वीट कर प्रतिपक्ष नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश से क्षमा मांगी थी। 

उन्होंने लिखा कि 'इंदिरा हृदयेश प्रदेश की सम्मानित नेता हैं और चुनावी क्षेत्र एक होने के कारण नोकझोंक होना स्वाभाविक है। उन्हें व्यक्तिगत क्षति पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था, अगर उन्हें क्षति पहुंची है तो मैं अपना बयान सम्मान पूर्वक वापस लेता हूं'।

बताते चलें की बंशीधर भगत के विवादित बयान का असर अब सियासी खेल बन गया जिसके लिए उनकी आलोचना विपक्ष द्वारा जमकर की जा रही है और स्वयं मुख्यमंत्री को इस गलती के लिए पार्टी की तरफ से वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश से माफी मांगनी पड़ी।


Comments