Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड वासियों को मुख्यमंत्री ने दी ख़ुशखबरी, कहा - कोरोना वैक्सीन का जल्द होगा पूर्वाभ्यास

उत्तर नारी डेस्क 

देशवासियों का स्वदेशी वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हो चुका है और यह किसी ख़ुशख़बरी से कम नहीं की कोरोना की वैक्सीन जल्द ही अब उत्तराखण्ड में भी आने वाली है और यह दोनों ही वैक्सीन भारत में ही बनी हैं। उत्तराखण्ड में जनवरी के अंत तक कोविड वैक्सीन मिल सकती है। बता दें, जल्द ही कोरोना वैक्सीन का 9 जनवरी को सभी जिलो में  टीकाकरण का पूर्वाभ्यास होगा और इस पूर्वाभ्यास की मॉनीटिरिंग जिला और राज्य स्तर से की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में वैक्सीन का बनना गर्व की बात है। वैक्सीन विशेषज्ञ समिति की संस्तुति पर ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' और सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशील्ड' को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ जंग में राज्य सरकार के कार्यों का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सराकर कोरोना को गंभीरता से ले रही है, हम संदिग्ध मरीजों की पहचान करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। वहीं अब देश में वैक्सीन आ जाने के बाद अब टीकाकरण की दिशा में भी काम किया जाएगा। इसके तहत, सर्वप्रथम पहले चरण में 94 हजार हेल्थ वर्कर को टिका लगाया जाएगा। जिनमें  चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, वार्ड ब्वॉय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, आंगनबाड़ी संचालिका, एएनएम, आशा कार्यकर्ता शामिल है जिनको वैक्सीन लगाई जाएगी और  दूसरे चरण में पुलिस, नगर निगम, मीडियाकर्मी और तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगेगी।



Comments