Uttarnari header

uttarnari

श्री गुरू राम राय इण्टर कॉलेज दिउला के बच्चों ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

उत्तर नारी डेस्क  

आज 25 जनवरी को श्री गुरू राम राय इ० का0 दिउला पौखाल पौड़ी गढवाल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। जिसे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही कोविड-19 के दिशा निर्देशों के तहत रा0से0 योजना इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा शत प्रतिशत मतदाता जागरूकता का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह बिष्ट द्वारा छात्र-छात्राओं को एक स्वस्थ लोकतंत्र के निमार्ण में मतदाता की भूमिका व विद्यालय व छात्रों के योगदान पर अपना उद्बोधन दिया गया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यकम अधिकारी यतेन्द्र सिंह कोहली तथा प्रदीप बिष्ट, शशि भूषण अमोली व कु0 निधी सिंह द्वारा स्वयंसेवियों को सम्बोधित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जहां क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर आमजन को मतदान के लिए जागरूक किया। वहीं श्री गुरू राम राय इ० का0 दिउला पौखाल पौड़ी गढवाल के स्कूली बच्चों ने भी पौखाल बाजार तक एक जागरूकता रैली निकाली और लोगों से मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर समस्त अध्यापक वा अध्यापिका एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments