Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में बर्ड फ्लू की पुष्टि, वन विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

 उत्तर नारी डेस्क

जिस बात का डर था वही हुआ। पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू के दस्तक देने के बाद आखिरकार उत्तराखण्ड में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई। उत्तराखण्ड में पिछले कई दिनों से जगह-जगह पक्षियों के मृत मिलने की खबरें आ रही थीं। लोग बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर डरे हुए थे, दुर्भाग्य से ये खबरें गलत नहीं थी। बता दें, उत्तराखण्ड में सोमवार को बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। जिसके बाद वन विभाग ने पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।  

बता दें, देहरादून और कोटद्वार क्षेत्र में मिले मृत पक्षियों के सैंपलों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। देहरादून में एक ही दिन में 165 पक्षियों के शव मिले है, जिनमें से 5 पक्षियों के सैंपल भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइवीआरआइ) बरेली भेज दिए थे। बीते रविवार को देहरादून में 162 कौए, 2 कबूतर और 1 चील मृत पाए गए तो वहीं शुक्रवार को कोटद्वार में 4 कौए के मरने से अंदाजा यही लगाया जा रहा था कि कौवों की मौत का कारण बर्ड फ्लू का वायरस न हो। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पशु पालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कौवों के शव को कब्जे में लेकर कौवो के सैंपल जांच के लिए और भोपाल मध्य प्रदेश जांच कार्यशाला में भेजे गये थे। वहीं सोमवार को देहरादून और कोटद्वार क्षेत्र में मिले मृत पक्षियों के सैंपलों की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। जिसके बाद वन विभाग ने पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

Comments