उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में कोरोना का प्रकोप कम हुआ है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को राज्य के 6 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। बता दें कि बुधवार को प्रदेश भर में 85 मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 95826 हो गई है। वहीं 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जबकि प्रदेश में अब तक 1639 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं बुधवार को 96 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर 91419 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि वर्तमान में 1439 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।
कितने मामले कहाँ से :
देहरादून में 44, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 20, बागेश्वर में 1, चंपावत में 1, पिथौरागढ़ में 2 और उधमसिंहनगर में 6 मामले सामने आए है। जबकि अल्मोड़ा, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।