Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में अब और सस्ता हुआ कोरोना टेस्ट, सरकार ने जारी किए आदेश, जानें नए रेट

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना टेस्ट के लिए सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। कोरोना जाँच की दरों में सरकार ने उत्तराखण्ड में कटौती करी है। जी हां, प्रदेश सरकार ने आरटीपीसीआर, रेपिड एंटीजन जांच की दरें कम कर दी है और नई दरों के आदेश जारी कर दिए है। शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इससे अधिक जांच शुल्क लेने की शिकायत मिलने पर संबंधित लैब के खिलाफ महामारी एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निजी लैब में आरटीपीसीआर की कई जांच 500 और रेपिड एंटीजन की जांच 427 में करने के निर्देश दे दिए है।

आपको बताते चलें की कोविड जांच दरों में दूसरी बार प्रदेश सरकार ने कटौती करी है। इससे पूर्व में आरटीपीसीआर टेस्ट जांच की दर 900 रु थी, जिसे घटाकर 500 रु कर दिया गया है और रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत भी 719 से घटाकर 427 रु की गयी है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक अब सरकारी या निजी चिकित्सालय से निजी लैब में भेजे जाने वाले सैंपल की जांच 400 और और निजी लैब द्वारा स्वयं सैंपल लेने पर जांच की दर 500 रुपये होगी।

Comments