Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के 13 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू, पढ़िए पूरी ख़बर

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपदों में आज कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी 13 जिलों में तैयारी पूरी कर ली है वैक्सीन टीकाकरण का पूर्वाभ्यास प्रत्येक जनपद के 10 स्थानों पर यानी कुल 130 चिकित्सा इकाइयों पर किया जाएगा।

पूर्वाभ्यास के सफल संचालन के लिए मिशन निदेशक एनएचएम व राज्य नोडल अधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा बताया गया की 8 जनवरी को प्रत्येक जिला में 10 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। साथ ही राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जहां इस के लिए स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात किया गया है।

जिन हेल्थ वर्करों को टीका लगेगा, उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचना मोबाइल पर भेजी गई। वैक्सीन लगने के 30 मिनट बाद तक लाभार्थी को ऑब्जर्वेशन रूम में रहना होगा जिससे यह पता लग सके कि वैक्सीन का व्यक्ति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव तो नही हो रहा है।

बताते चलें की प्रदेश भर में 130 चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व निजी अस्पतालों में पूर्वाभ्यास के माध्यम से टीकाकरण की व्यवस्था को परखा जा रहा है।

Comments