उत्तर नारी डेस्क
आज से देश भर में कोविड-19 को लेकर राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरूआत हों चुकी है। जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के दून अस्पताल से इस कार्यक्रम में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि शुभारंभ कार्यक्रम के बाद ही उत्तराखण्ड में भी कोविड-19 वैक्सीन लगाए जाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है।
प्रदेश की 34 स्वास्थ्य इकाइयों पर 100 लाभार्थियों को वैक्सीन दी जा रही है। इसके तहत पहले 50 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा, फिर कोरोना वारियर्स का और अंत में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। तो वहीं कोटद्वार में भी कोरोना टीकाकरण अभियान का पहला चरण शुरू हो गया है। जिसके तहत राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रफीक अहमद को वैक्सीन का प्रथम टीका लगाया गया और इसके बाद वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. जेसी ध्यानी को वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद टीकाकरण के बाद उन्हें निगरानी कक्ष में करीब आधा घंटा निगरानी में रखा गया। जिसमें यह देखा गया की उन्हें टीकारण के बाद किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है।
बताते चलें की बेस अस्पताल के 158 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा और अगला टीकाकरण बेस अस्पताल में 18 जनवरी को किया जाएगा। टीकाकरण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी लोंगो से अपील की कि टीकाकरण को लेकर मन में कोई भ्रम ना रखें और इस से बिलकुल ना घबराएं वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। तो वहीं उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सबको विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश में सभी का टीकाकरण होगा। कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना तथा हाथों को बार-बार धोना न छोड़ें और सरकार को सहयोग दें।