Uttarnari header

uttarnari

दैनिक पंचांग 7 जनवरी 2021

 पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी

दैनिक पंचांग में हम आपको बताएंगे कि आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल क्या है। इसके साथ ही जानेंगे की प्रत्येक राशि के जातक का कैसा रहेगा, आज का दिन, आज का पंचांग, चौघड़िया व राशिफल(सप्तमी तिथि)  

07---जनवरी---2021

वार:---------गुरुवार

तिथी :------09नवमी23:57

पक्ष :-----------कृष्णपक्ष

माह:---------------पौष(24)गते

नक्षत्र:------------चित्रा15:45

योग:-------------सुकर्मा34:18

करण:------------तैतिल13:47

चन्द्रमा:----------तुला

मंगल:---------------मेष

सूर्य:शुक्र :------------धनु

वृहस्पति:शनि: बुध--------मकर

:केतु:------------ --वृच्छिक

राहु:--------------- वृषभ

सुर्योदय:---------07:31

सुर्यास्त:----------17:57

दिशा शुल--------दक्षिण

निवारण उपाय:----दही का सेवन

ऋतु :------------शिशिर ऋतु

गुलीक काल:---09:00से 10:30

राहू काल:------13:30से15:00

अभीजित-------12:16से13:04

विक्रम सम्वंत  ---------2077

शक सम्वंत ------------1942

युगाब्द -----------------5122

सम्वंत सर नाम:-प्रमादी

    🌞चोघङिया दिन🌞

शुभ:-------07:31से08:49तक

चंचल:------11:25से12:43तक

लाभ:------12:43से14:01तक

अमृत:------14:01से15:19तक

शुभ:------16:37से17:55तक

    🌗चोघङिया रात🌓

अमृत:------17:55से19:37तक

चंचल:------19:37से21:19तक

लाभ:------00:43से02:25तक

शुभ:------04:07से05:49तक

अमृत:------05:49से07:31तक

आज के विशेष योग

वर्ष का 289वाँ दिन, स्थिरयोग 15:45 से 23:58, 

     🏡वास्तु  टिप्स🏡

शौचालय का द्वार रसोई के द्वार के सामने नहीं होना चाहिए।

    🐑🐂 राशिफल🐊🐬

🐏 राशि फलादेश मेष :-

(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। वरिष्ठ व्यक्तियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। ऐश्वर्य पर व्यय होगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा।

🐂 राशि फलादेश वृष :-

(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

घर में विवाद की स्‍थिति उत्पन्न हो सकती है। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। लेन-देन में सावधानी रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। अपनों से संबंध बिगड़ सकते हैं। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। धैर्य रखें। 

👫 राशि फलादेश मिथुन :-

(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी। यात्रा मनोरंजक रहेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। आय के साधन बढ़ेंगे। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। किसी की पीठ पीछे बुराई न करें। निवेश लाभदायक रहेगा। शुभ समय। 

🦀 राशि फलादेश कर्क :-

(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

घर-बाहर तनाव व अशांति रह सकती है। भागदौड़ अधिक रहेगी। लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे। दु:खद समाचार मिल सकता है। भाइयों से मतभेद हो सकता है। कोर्ट व कचहरी में प्रतिकूलता रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।

🦁 राशि फलादेश सिंह :-

(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

लेन-देन में सावधानी रखें। प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। झंझटों में न पड़ें। कार्य की बेहतरी के साथ उत्साह बना रहेगा। काम में मन लगेगा। कार्य के लिए बाहर जाना पड़ सकता है। प्रसन्नता बनी रहेगी। 

👩🏻‍🦰 राशि फलादेश कन्या :-

(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

नेत्र पीड़ा हो सकती है। धनागम चारों तरफ से होगा। अतिथि आएंगे। व्यय होगा। शुभ समा‍चार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास बढ़ेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आज का काम आज ही करें। दूसरों से अपेक्षा न करें। शुभ समय। नए मित्र मिलेंगे। 

⚖ राशि फलादेश तुला :-

(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। कर्ज में कमी तथा पूंजी में इजाफा होगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। मान-सम्मान बढ़ेगा। आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे। व्यस्तता रहेगी। आराम का अवसर प्राप्त नहीं होगा। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।

🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-

(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। योजना भलीभांति पूर्ण होगी। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। वरिष्ठजन मार्गदर्शन तथा सहयोग देंगे। प्रसन्नता बनी रहेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा। मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे 

🏹 राशि फलादेश धनु :-

(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

चोट व दुर्घटना से बचें। थकान रहेगी। तीर्थाटन की योजना बनेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। शत्रु परास्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। वाणी पर नियंत्रण रखें।

🐊 राशि फलादेश मकर :-

(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। नए काम में सोच-समझकर हाथ डालें। कार्य में बाधा संभव है। भाइयों से मतभेद हो सकते हैं। पुराना रोग उभर सकता है। हल्की हंसी-मजाक भारी पड़ सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। चिंता बनी रहेगी।

🏺 राशि फलादेश कुंभ :-

(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

बाहरी सहयोग से रुकते काम बनेंगे। वरिष्ठजनों का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। मनोरंजक यात्रा होगी। आनंद से समय व्यतीत होगा। कार्य की अधिकता हो सकती है। 

🐡 राशि फलादेश मीन :-

(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। रुके कार्यों में गति आएगी। किसी प्रसिद्ध व्यक्ति से मुलाकात होगी। सौभाग्य वृद्धि होगी। जोखिम न लें।

 सुविचार

 मनुष्य धर्म के लिए बोलेगा, लिखेगा, झगड़ेगा, मरेगा, सब कुछ करेगा, सिर्फ धर्म के मार्ग पर चलेगा नहीं।

Comments